बीजापुर

अम्बेली में मोबाइल टॉवर शुरू, सुदूर गांवों को मिली संचार सुविधा की सौगात
18-Jun-2025 4:29 PM
अम्बेली में मोबाइल टॉवर शुरू, सुदूर गांवों को मिली संचार सुविधा की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

  बीजापुर, 18 जून। जिले के थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत सुदूरवर्ती ग्राम अम्बेली में अब मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ शासन की ‘नियद नेल्ला नार’ योजना तथा भारत सरकार की यूएसओएफ योजना के अंतर्गत  ग्राम अम्बेली में जिओ का मोबाइल टॉवर शुरू किया गया है। मोबाइल टॉवर के संचालन से न केवल अम्बेली, बल्कि आसपास के ग्राम उसकापटनम, करकेली एवं टुंगेली के ग्रामीणों को भी अब मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा मिलने लगी है। इससे क्षेत्र में संचार व्यवस्था सशक्त हुई है और लोगों को अपने परिजनों से संपर्क साधने में बड़ी आसानी हो रही है। इस कदम से खासतौर पर ग्रामीण छात्र और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा लाभान्वित होंगे, जिन्हें अब ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक सहज पहुंच मिल सकेगी। साथ ही, मजबूत नेटवर्क के चलते डिजिटल सेवाएं, बैंकिंग और शासकीय योजनाओं की जानकारी भी अब सीधे गांवों तक पहुंचेगी।

 प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, खाद्यान्न आपूर्ति, बिजली, पानी और परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए अब संचार क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण पहल की गई है। यह विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट