कोण्डागांव

एथलेटिक्स सेक्टर प्रतियोगिता में गुंडाधुर महाविद्यालय ओवरऑल उपविजेता
27-Nov-2024 10:16 PM
एथलेटिक्स सेक्टर प्रतियोगिता में गुंडाधुर महाविद्यालय ओवरऑल उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 नवंबर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर के अंतर्गत समस्त शासकीय महाविद्यालयों  के मध्य उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एथलेटिक्स सेक्टर प्रतियोगिता में शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव ने 3 स्वर्ण 4 रजत और 2 कांस्य मेडल के साथ ओवरऑल उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। 

इस प्रतियोगिता में प्रेमराज मरकाम एम ए ने 400 मीटर में प्रथम, 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, सोनू मरकाम एम ए ने 1500 मीटर मे प्रथम, 5000 मीटर में तृतीय स्थान, ताम्रध्वज नरेटी बीए. द्वितीय वर्ष ने 5000 मीटर मे द्वितीय स्थान, सनमति नेताम बी ए द्वितीय ने 800 मीटर में प्रथम, 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, रमशिला मरकाम बी ए द्वितीय ने लम्बी कूद में द्वितीय स्थान एवम दशाय मरकाम एमए ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम स्थान में आने वाले समस्त प्रतिभागियों का चयन छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विजेता छात्र छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित की जाएगी उक्त प्रतियोगिता में कुल 10 सेक्टर की टीम भाग लेंगे।

महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री एच.आर. यदु ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित रूप से अक्टूबर और नवंबर माह में एथेलेटिक्स का अभ्यास करवाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप छात्र-छात्राएं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाडिय़ों का लक्ष्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करना है।

छात्र छात्राओं के चयन और उपविजेता होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.आर. पटेल, समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं  दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news