बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 नवंबर। सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज के हॉस्टल में पूर्व छात्रों द्वारा हॉस्टल अध्यक्ष को एयरगन दिखाकर धमकी देने और दूसरी ओर क्रिकेट बैट व स्टंप से मारपीट की शिकायतें सामने आई हैं।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के दोमुहानी निवासी और साइंस कॉलेज के छात्र ललित कुर्रे हॉस्टल अध्यक्ष हैं। उन्होंने रिपोर्ट लिखाई कि सोमवार रात अंकित लहरे, चंद्रहर्ष और दीपेश नवरंग हॉस्टल परिसर में पहुंचे। वहां वे सिगरेट पीते हुए शोरगुल करने लगे। ललित ने उन्हें टोका और परिसर छोडऩे को कहा। इस पर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। ललित के अनुसार, दीपेश ने एयरगन निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
दूसरी ओर अंकित लहरे ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका दोस्त करण मिरी हॉस्टल का गार्ड है। वह उससे मिलने वे हॉस्टल आया था। इस बीच ललित और उनके भाई भूपेंद्र ने सिगरेट और शराब पीने का आरोप लगाते हुए क्रिकेट बैट और स्टंप से उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए दीपेश के पास से एयरगन जब्त कर ली। उसके खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। फिलहाल, विवाद के सभी पहलुओं की जांच जारी है।