बीजापुर

स्कूली बच्चों से धान कटवा रहा था अधीक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित
26-Nov-2024 9:50 PM
स्कूली बच्चों से धान कटवा रहा था अधीक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

बीजापुर, 26 नवम्बर। आश्रम शाला के बच्चों से धूप में बाल श्रम कराते खेत में धान कटवा रहा शिक्षक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया हैं। कलेक्टर ने उक्त कार्यवाई सिविल सेवा नियमों के तहत की हैं। 

जिले के बीजापुर ब्लाक के गंगालुर बालक आश्रम में पढ़ने वाले 14 बच्चों से खेत पर धूप में धान कटवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद  लापरवाह अधीक्षक पर कार्यवाही करते हुए  कलेक्टर ने  अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। गंगालूर बालक आश्रम के  गैर जिम्मेदार अधीक्षक रमेश कडरला पढ़ाई करवाना छोड़ कड़ी धुप में बच्चों से खेत में धान कटवा रहा था। बच्चों के धान काटने का  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  इसकी जानकारी जैसे ही कलेक्टर संबित मिश्रा तक पहुंची तो उन्होंने लापरवाह अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया। बच्चों के धान काटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।


अन्य पोस्ट