‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 नवंबर। बचेली व किरंदुल के बीच मार्ग पर मोड़ में एक ट्रक खराब होकर ऐसे ही खड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन खराब ट्रक वहीं का वहीं खड़ा हुआ है। मोड़ व ढलान होने के कारण आवागमन करने वालों के लिए हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
लोगो को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर रात्रि में आने जाने वालों को दुर्घटना होने का डर रहता है, क्योंकि स्ट्रीट लाईट जलती नहीं है और ऐसे में यह खड़ा वाहन दिखता नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मंाग की है कि जल्द ही खराब वाहनो को हटाया जाया ताकि बड़ी दुर्घटना से बच सके।