सूरजपुर

धान के अवैध भंडारण- परिवहन पर कार्रवाई, 77 क्विंटल धान जब्त
23-Nov-2024 10:02 PM
धान के अवैध भंडारण- परिवहन पर कार्रवाई, 77 क्विंटल धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 23 नवंबर। धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  77 क्विंटल धान जब्त किया। आज एसडीएम प्रतापपुर के नेतृत्व में ग्राम मझगवा तहसील प्रतापपुर के राजकुमार यादव के दुकान में बने गोदाम से धान जब्त किया गया।

उक्त गोदाम में 130 बोरी,  लगभग 52 क्विंटल पुराना धान पाया गया, जिसे धान खरीदी सोसाइटी में बिक्री की नीयत से अवैध भण्डारण किया गया था। धान को जब्त कर सरपंच मोहरमनिया के सुपुर्द में दिया गया। नायब तहसीलदार, फ़ूड इंस्पेक्टर, हल्का पटवारी, अन्य पटवारीगण एवं सरपंच संयुक्त रूप से इस कार्रवाई में शामिल रहे।

इसके अलावा आज बाजार गली सूरजपुर से अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई। पिकअप क्रमांक ष्टत्र 16 ष्टहृ 3184 से धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था। 50 बोरा धान वजन 25 क्विंटल अनुमानित को परिवहन करते पाए जाने पर व्यापारी संदीप साहू, निवासी कुड़ेली जिला कोरिया से छ ग कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत यह धान जब्त कर पुलिस थाना सूरजपुर के अभिरक्षा में दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news