बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 नवंबर। विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने संतोषी नगर रायपुर से गिरफ्तार कर बीजापुर न्ययालय में पेश किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ निवासी सहदेव राम निषाद निवासी कोष्टापारा ने भैरमगढ़ थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि आरोपी भुवनेश देवांगन संतोषी नगर रायपुर ने अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक व अन्य लोगों से 38.50 लाख रुपये नगद व चेक के माध्यम से वर्ष 2022-2023 में लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी व अन्य लोगों के द्वारा लगातार पैसे वापस करने भुवनेश को कहा गया। इसके बाद आरोपी भुवनेश देवांगन द्वारा वर्ष 2023 2024 में पैसे वापस करने के नाम पर 8.00 लाख रुपये व 4.50 लाख रुपये का चेक प्रार्थी को दिया गया। जिसे कैश करने बैंक में जमा करने पर कैशियर द्वारा खाते में पैसा नहीं होना बताया गया। इसके बाद आरोपी द्वारा अब तक केवल 1,06,000 रुपये प्रार्थी को वापस किया गया।
अलग अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर 38.50 लाख की धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रार्थी द्वारा भैरमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर भैरमगढ़ थाना में धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान आरोपी भुवनेश देवांगन को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।