बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 नवंबर। शनिवार को हायर सेकंडरी स्कूल धनपुंजी में आमचो बस्तर सांस्कृतिक क्लब का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ. प्रदीप पांडेय व समाजसेवी रामनरेश पांडेय के करकमलों से क्लब का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का आगाज अतिथियों का स्वागत कर किया गया। स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।
डॉक्टर के द्वारा बच्चों से मुखातिब होते हुए बच्चों को किशोरावस्था के बारे चर्चा की, स्वास्थ्य को सबसे बड़ी सम्पति बताई।
भोजन के बारे में बच्चों से प्रश्न कर छात्रा टिशा साहू द्वारा त्वरित जवाब देने पर मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। समय पर भोजन व व्यवस्थित, संतुलित भोजन के महत्व बताया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य चन्द्रशेखर यादव, कुम्मर बेनीशिव, गजेन्द्र सिंह धुर्वे, आर. अय्यर, समस्त महिला शिक्षिकाएं के. हिरवानी, श्रीमती मिश्रा, मंजू मंडावी उपस्थित रहीं।