बस्तर

मलकानगिरी में मुठभेड़
22-Nov-2024 8:52 PM
मलकानगिरी में मुठभेड़

जगदलपुर, 22 नवंबर। ओडिशा के मलकानगिरी जिले के जीनेलतोंग गांव के पास आज सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जानकारी के अनुसार नक्सली सबरी नदी पार कर छत्तीसगढ़ की ओर बढऩे की कोशिश कर रहे थे, सूचना मिलते ही ओडिशा पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

मुठभेड़ में एक नक्सली घायल हुआ है, वहीं एक जवान भी घायल हुआ है, नक्सलियों पर पुलिस की घेराबंदी के बाद वे अपने हथियार और सामान छोडक़र भागने को मजबूर हुए। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


अन्य पोस्ट