बस्तर
3 दिन पहले हुआ उद्घाटन, फिर तोडफ़ोड़
22-Nov-2024 8:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 नवंबर। नगरनार थाना क्षेत्र के आमागुड़ा स्थित झाडेश्वर परिवहन संघ में बीती रात अज्ञात लोगों ने तोडफ़ोड़ की, इस मामले की जानकारी लगते ही संघ के लोग मौके पर आ पहुँचे, वहीं मामले की जांच करने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर से लगे नगरनार क्षेत्र में फिर से परिवहन को लेकर चल रहे विवाद में बीती रात झाडेश्वर परिवहन संघ में तोडफ़ोड़ किया गया। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले ही बस्तर सांसद और स्थानीय विधायक ने इस दफ्तर का शुभारंभ किया था। आदिवासियों ने इसपरिवहन समिति को बनाया है, नगरनार में तैयार होने वाले स्टील का परिवहन करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया था। 2017 का खुटपदर गोलीकांड के बाद से यह गाँव काफी चर्चा में था, वही बीती रात हुए तोडफ़ोड़ के बाद एक बार फिर से उसी तरह की नौबत आ रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे