‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 नवंबर। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के गणित और भौतिक शास्त्र विषय के व्याख्याताओं को ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स व्याख्याता पीलाराम साहू ने कक्षा दसवी में ब्लू प्रिंट के अनुसार बच्चों को गणित विषय में पढ़ाने से परीक्षाफल में सुधार करने की जानकारी दी। बालक स्कूल देवकर के व्याख्याता महेश साहू ने कहा कि गणित एक ऐसा मार्ग है, जिसके द्वारा बच्चों के मन मस्तिष्क में तर्क करने की आदत का विकास होता है। उन्होंने कहा कि गणित हमारी सभ्यता और संस्कृति का दर्पण भी है।
डाइट में जारी प्रशिक्षण में अतिथि व्याख्याता महेश साहू ने ज्यामितिय रचना अंत:वृत्त एवं परिगत वृत्त को आसान तरीकों से बनाना सिखाया। परपोड़ी स्कूल के व्याख्याता दिलीप कुमार वर्मा ने त्रिकोणमिति की ऊंचाई और दूरी को समझाया। मास्टर ट्रेनर श्याम नारायण चतुर्वेदी द्वारा समांतर श्रेणी पर विशेष चर्चा की गई। मास्टर ट्रेनर हेमेंद्र पंसारी व्याख्याता चेचानमेटा ने बीज गणित में वर्ग समीकरण को आसान तरीके से हल करना बताया। गणित प्रशिक्षण में 124 व्याख्याताओं की सहभागिता रही।
भौतिक शास्त्र विषय के बारे में भी दी गई ट्रेनिंग
भौतिक शास्त्र के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर यागवेंद्र डीक्सेना ने किरचौफ ला और व्हीट स्टोन सेतु के बारे में जानकारी दी और प्रायोगिक कराया। साथ ही ओ लैब्स पर जानकारी दी। ब्लूम टेक्सनॉमी पर आधारित लेसन प्लान, भौतिक शास्त्र से संबंधित प्रायोगिक कार्य मीटर ब्रिज के द्वारा भौतिक शास्त्र के कुछ हार्ड पॉइंट्स आदि की जानकारी दी गई। डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे बताया कि इस वर्ष को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए सभी स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। गणित व भौतिक शास्त्र विषय के प्रशिक्षण के प्रभारी डाइट के व्याख्याता राजकुमार वर्मा हैं। जबकि डीआरजी के रूप में भौतिक शास्त्र के लिए गीतांजली निषाद व गणित विषय के लिए हेमेंद्र पंसारी, पीलाराम साहू, श्यामनारायण चतुर्वेदी हैं।