बीजापुर

स्वास्थ्य कर्मियों ने डीएच में की सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की मांग
21-Nov-2024 9:48 PM
स्वास्थ्य कर्मियों ने डीएच में की सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 नवंबर। जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारियों ने चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा।

शासन द्वारा जारी आदेश के तहत 100 बिस्तर अस्पतालों में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना करना जरूरी है। स्वास्थ्य कर्मी जिनमें महिलाकर्मियों की संख्या अधिक है, पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। परन्तु कभी कभी उपद्रवी तत्वों एवं मरीज के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना की  शिकायत प्राप्त होती है। जिसके बीच बचाव के लिए सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता होती है। ऐसे में चौबीसों घण्टे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए अस्पताल परिसर में चौबीसों घण्टे संचालित होने वाले  सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की मांग कर्मचारियों ने की है।

 ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम, मुकेश, शरद, लोकेश, ममता, प्रभा, शरण, देव, अनिल, महेश, राकेश, ललिता, सागर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट