बस्तर

सडक़ हादसे में घायल किसान ने तोड़ा दम
20-Nov-2024 10:22 PM
सडक़ हादसे में घायल किसान ने तोड़ा दम

जगदलपुर, 20 नवंबर। करपावंड थाना क्षेत्र के छिंदगांव के किसान को साप्ताहिक बाजार में खरीददारी जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में घायल किसान को मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदगांव निवासी सुखराम बघेल पिता दासों गत 14 नवंबर की सुबह मोटरसाइकिल से घर से साप्ताहिक बाजार करपावंड जाने के लिए निकला, जहाँ चिऊरगांव के पास एक अज्ञात वाहन ने सुखराम की मोटरसाइकिल को ठोकर मार फरार हो गया।

आसपास के लोगों के साथ ही घरवालों ने घायल को बकावंड के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया, 4 दिनों तक चले उपचार के बाद किसान ने दम तोड़ दिया। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट