बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 नवंबर। स्व. बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल के एनाटॉमी विभाग में नवप्रवेशित सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों का कैडेवरिक शपथ दिलाई गई।
कैडेवरिक शपथ का उद्देश्य विद्यार्थियों को कैडेवर के प्रति सम्मान, गरिमा के साथ व्यवहार करने और कैडेवर की निजता और गोपनीयता का सम्मान कराना होता है। चिकित्सीय शिक्षा में कैडेवर को प्रथम एनाटॉमी शिक्षक माना गया है। कैडेवरिक शपथ में कडेवर के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया, उनके महान और साहसिक बलिदान के लिए कृतज्ञता प्रकट की गई। उनके परिवार के साहसिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर समस्त छात्र- छात्राए एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बीथिका नेल कमार, सहायक प्राध्यापक डॉ. हुसैन बाबू शेख, प्रदशक डॉ. आदर्श पटेल, शिवांगी बाजपेयी एव कर्मचारी थे। ये एक खास तरह की शपथ होती है, जिसमें मेडिकल पढ़ाई की पहली सीढ़ी यानी कि एमबीबीएस फस्र्ट ईयर के स्टूडेंट्स पढ़ाई शुरू करने से पहले शव की पूजा कर शपथ लेते हैं।