बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार को शहर से 40 किमी दूर चित्रकोट रिसोर्ट में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक की गई।
इस बैठक में प्राधिकरण के गठन का स्वरूप, प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र, प्राधिकरण मद से स्वीकृत किए जाने वाले प्रमुख कार्य, वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राधिकरण के लिए प्रावधानित बजट और प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी सहित मंत्रीमंडल के सदस्य, सांसद बस्तर और कांकेर, बस्तर संभाग के समस्त विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रमुख सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग, सचिव मुख्यमंत्री एवं सदस्य सचिव प्राधिकरण डॉ बसवराजु एस., विभिन्न विभागों के सचिव, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बैठक में उपस्थित थे।