बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 18 नवंबर। भोपालपटनम नगर में बिक रहे अवैध शराब पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माल जब्त किया हैं। शराब बिक्री करने वाला कोई और नहीं खुद सरकारी शराब दुकान का सेल्समेन हैं।
बीच बस्ती में शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी मयंकरण सिंह और थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े के साथ पुलिस बल ने छापामारी कार्रवाई की है। आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में बियर कि बोतले, बम्पर, अद्दी, पव्वा सहित बड़ी संख्या में माल को जब्त किया हैं।
बताया गया कि शराब दुकान मे काम कर रहे सेल्समेन विजय दुर्गम सरकारी दुकान कि आड़ में बड़े पैमाने में अवैध धंधा चला रहा था उसके यहाँ से कई कोचिए माल लेकर जाते थे सरकारी दुकान का आधा माल एक ही व्यक्ति खपाता था, उसके घर मे शराब खोरो कि लंबी कतार लगी रहती हैं। बेचने के आलावा उसके घर में पीने कि सुविधा भी उपलब्ध हैं। घर के एक कमरे मे मैखाना बनाकर शराबियों को बैठाकर शराब का सेवन करवाया हैं। सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार भोपालपटनम के आलावा इसके गांव वरदल्ली के घर में भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब डम्प कर रखा हैं। ब्लॉक के कई हिस्सों में हो रही अवैध शराब कि बिक्री।
कई गावों में अवैध शराब कि बिक्री जोरो पर चल रही हैं इससे कई युवावर्ग बर्बाद हो रहे हैं, ब्लाक के गांव-गांव, गली-गली में कोचियों के माध्यम से शराब बेचीं जा रही है। इसपर भी लगाम लगाना जरुरी है।
बताया जाता है कि इस अवैध में हर गांव वालों तक पहुंचाने का जिम्मा पकड़े गए आरोपों विजय दुर्गम का हैं। यह बड़े पैमाने मे शराब दुकान से माल निकालकर कोचियों तक पहुँचता हैं और इसमें उसकी मोटी रकम का मुनाफा होता है।