बीजापुर

भ्रामक जानकारी से अभ्यर्थी सजग रहें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 नवंबर। जिले में इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के 60 एवं बीजापुर वनमण्डल सामान्य के 10 कुल 70 वनरक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की कार्यवाही ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी ग्राउण्ड में 16 नवम्बर से प्रगतिरत है। शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर विज्ञापित पदों की संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिये चयनित किया जायेगा। दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन सूची तैयार की जाएगी।
16 नवम्बर को पहले दिन होने एवं परीक्षण एजेंसी द्वारा ऑनलाईन सर्वर की समस्या होने के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षण निर्धारित समय सुबह 6 बजे से प्रारंभ न होकर प्रात: 11.00 बजे विलम्ब से प्रारंभ हुआ। पहले दिन कांकेर, धमतरी, रायपुर, कोरबा आदि दूरस्थ जिलों से आये अभ्यर्थियों के निवेदन पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन अराजपत्रित वन मुख्यालय रायपुर से पत्र क्रमांक/11523 दिनांक 16.11.2024 द्वारा अनुमति प्राप्त कर, निर्देशानुसार सूर्यास्त के बाद पर्याप्त रोशनी में शारीरिक दक्षता परीक्षण कराया गया ।
शारीरिक दक्षता परीक्षण की कार्यवाही सी.सी.टी.वी. की निगरानी में एवं कम्प्यूटराईज्ड तरीके से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षण के किसी भी चरण में शिकायत है तो सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मास्टर डेटा के आधार पर तत्काल परीक्षण स्थल पर ही निराकरण किया जा रहा है। इस प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अभ्यर्थियों से आग्रह किया जाता है कि भ्रामक जानकारी फैलाने वाले या चयन करवाने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आयें एवं तत्काल नोडल अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी बीजापुर या अपने निकटतम पुलिस थाने को सूचित करें।