बीजापुर

वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, कवरेज करने गये पत्रकारों से उलझे उपनिदेशक
17-Nov-2024 10:02 PM
वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, कवरेज करने गये पत्रकारों से उलझे उपनिदेशक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17 नवंबर। यहां हो रहे वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया अफसरों के कार्यशैली के चलते सवालों के घेरे में आ गया है। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर जहां एक ओर शासन प्रशासन द्वारा पारदर्शी बनाने के लिए वीडियो ग्राफी की जा रही है वहीं देर रात तक शारीरिक दक्षता के परीक्षण के लिए रोके जाने को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायतों पर चले खबरों की सत्यता जानने पहुंचे पत्रकारों को रोके जाने से पत्रकार नाराज हो गए।

बताया गया है कि इन पत्रकारों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष के संतोष कुमार स्वयं मौजूद रहे। संतोष कुमार का आरोप है कि वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया की गड़बडिय़ों के सवाल पर उपनिदेशक आईटीआर ने कहा कि जो लिखना है लिख लो, हम देख लेंगे। संतोष ने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी का इस तरह का बेतुका बयान प्रशासन की निरंकुशता को दर्शाता है तथा भर्ती प्रक्रिया में धांधली के सवाल को मजबूती प्रदान करता है। अधिकारियों को समझना होगा ऐसी तानाशाही नहीं चलेगी।


अन्य पोस्ट