सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 17 नवंबर। सूरजपुर जिले के थाना प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में एक गंभीर धोखाधड़ी और कुटरचित दस्तावेजों का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम बरबसपुर निवासी मनोज सिंह और हकीक हुसैन नामक दो व्यक्तियों ने साजिश के तहत कई लोगों के आधार कार्ड की छायाप्रति मंगवाकर उसमें फेरबदल किया और उसे फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोडऩे का प्रयास किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर निवासी नसीर अहमद (35) और समसाद आलम (32) ने थाना प्रतापपुर में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी अक्सर उनकी मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयरिंग दुकान पर आते थे। कुछ समय पहले, मनोज सिंह और हकीक हुसैन ने व्हाट्सएप के जरिए कई व्यक्तियों के आधार कार्ड की कापी मंगवाई और उन पर नाम-पता बदलकर कुटरचित दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने बीएलओ के पास फार्म जमा करने का प्रयास किया।
शिकायत के अनुसार, जब आवेदकगण को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत बीएलओ रूपसिंह साण्डिल्य से संपर्क किया और पाया कि कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कोशिश की जा रही थी।
नसीर अहमद ने बताया कि मनोज सिंह और हकीक हुसैन अक्सर उनके दुकान के पास आते थे और वहां के कंप्यूटर से खेलते थे। इस दौरान वे कभी-कभी छेड़छाड़ करते थे, लेकिन नसीर ने उन्हें समझाया था। कुछ दिन पहले, इन आरोपियों ने पंचायत चुनाव में अपने लिए मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।