बस्तर

युवक को सीआरपीएफ की गाड़ी ने मारी ठोकर, मौत
16-Nov-2024 9:55 PM
युवक को सीआरपीएफ की गाड़ी ने मारी ठोकर, मौत

 सीआरपीएफ भर्ती का फॉर्म भर लौट रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 नवंबर। सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र से लगे सीएचसी से 500 मीटर आगे सामने से आ रही बाइक को सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी ने ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक सीआरपीएफ में निकले भर्ती में फॉर्म जमा करने के लिए गया हुआ था, जहाँ से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए दोरनापाल थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने बताया कि गादीरास के पास रहने वाला रामसिंह कश्यप अपनी मोटरसाइकिल से शुक्रवार की सुबह कोंटा सीआरपीएफ भर्ती में अपना फॉर्म जमा करने के लिए गया हुआ था।

 फॉर्म को जमा करने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था कि अचानक सीएचसी के आगे सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो जिसमें सीआरपीएफ के जवान बैठे हुए थे, उनसे टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर आ पहुँची। शव को पीएम के लिए भेजा गया, वहीं स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं आरोपी को पकडऩे के लिए टीम भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट