रायगढ़
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 नवंबर। रायगढ़ जिले मे बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरीमाल गाँव के पास पेट्रोल पंप के करीब बीती रात 10 बजे के आसपास अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पदुम चौहान (30) निवासी कोटरीमाल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो है। इस घटना के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक पैदल अपने घर जा रही थी दौरान पीछे की तरफ से आ रहे वाहन चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया था।
इस मामले की जानकारी लगते ही घरघोड़ा पुलिस के अलावा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते देने के साथ-साथ तत्कालिक सहायता राशि देते हुए जाम खुलवाया गया जिसके बाद ही घरघोड़ा पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।