‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 11 नवंबर। विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में आयोजित भारत स्काउट गाइड संघ पिथौरा द्वारा ग्राम सावित्रीपुर में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर के ज्वाल शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल, अध्यक्षता पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल, विशेष अतिथि संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष सतपाल छाबड़ा, मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि द्वय सोनू छाबड़ा, सुमित अग्रवाल, जनपद सदस्य द्वय आरती छबीलाल रात्रे, पुरर्षोत्तम घृतलहरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल, सरपंच शिवकुमारी मलिनदास, संजय गोयल सहित मंचासीन अतिथियों ने ज्वाल प्रज्वलित कर किया।
विधायक संपत अग्रवाल ने कहा -स्काउट गाइड हमें हर परिस्थिति में आत्मनिर्भर बनने के गुण सिखाता है। अपनी दिनचर्या में समय का मैनेजमेंट कैसे करे, स्वयं हर कार्य समय में और सुव्यवस्थित करने में यह शिविर आप सबके लिए लाभकारी होने वाला है। श्री अग्रवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीणों द्वारा मांगी गई विभिन्न मांगों पर स्वीकृति भी दी।
पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने कहा कि यह शिविर आपके आने वाले भविष्य की नींव है, निश्चित ही यहाँ से सीखी हुई चीजे आपको सफल बनाएंगी।
विशिष्ठ अतिथि संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि आप सब इस जाँच शिविर से सीख कर पिथौरा क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण विधायक प्रतिनिधि छबीलाल रात्रे ने दिया एवं आभार प्रदर्शन प्रिंसिपल पी. सिदार ने किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जय पवार आनंद साहू स्थानीय संघ उपाध्यक्ष नीलम गोयल केतन बारीक गोकुलनंद प्रधान दुबराज बीसी मालिन्दास मानिकपुरी घासीराम मिरि प्रदीप बारीक़ जय प्रकाश बारीक़ सरजू नाग दिलीप प्रधान लाला निराला दीपक अनंत धनुर्जय बंजारे संजय मिरि मोहन पसेत प्रेमसिंग सिदार राकेश पटेल ाजुरम अनंत पुरुषोत्तम बारीक़ सचिव जनेश साहू रामकुमार नायक नरेश नायक संतोष साहू लेखराम साहू राजीव तिवारी दिलीप निषाद रोहिणी देवांगन भूपेंद्र कुमार दुबे विद्याचरण पटेल आशीष तिर्की योगेश्वर डड़सेना अंशुमन ताडी विजय सिंहा अमर सिंह पटेल चतुर्भुज राणा कमलेश दीवान डोलमणि पटेल माथामणि साहू अनिता साहू नीलिमा साहू दीपिका देवांगन सुकांति नायक सरस्वती पटेल चंद्रिका साहू संतोषी ठाकुर भवानी कर माहेश्वरी लौत्रे हेमलता प्रधान सुशील कुमारी पटेल कमला नायक श्रीजेता बाजपेयी उपस्थित थे।