महासमुन्द

धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस
30-Jan-2026 4:31 PM
धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 30 जनवरी। नगर के शासकीय एवं निजी संस्थानों में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। नगर का मुख्य कार्यक्रम शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।

नगर के मुख्य कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंह निषाद ने ध्वजारोहण किया। रामदर्शन पब्लिक स्कूल में भाजपा नेता शंकर अग्रवाल तथा सरस्वती शिशु मंदिर में तहसीलदार मनीषा देवांगन द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

 इसके अलावा अन्य विभागों एवं संस्थानों में संबंधित संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

शहीद भगत सिंह शिक्षण संस्था द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण के पश्चात तहसीलदार मनीषा देवांगन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

उन्होंने बच्चों से अध्ययन पर ध्यान देने और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढऩे की बात कही।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गुरु चरण सिंह सलूजा ने की।  कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य श्रीमती सविता डे तथा शहीद भगत सिंह शिक्षण समिति के अध्यक्ष बोधीराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट