महासमुन्द
बागबाहरा, 30 जनवरी। युवा कांग्रेस ने बागबाहरा नगर, ग्रामीण व कोमाखान ब्लॉक के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जिस पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने खल्लारी विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात कर उनका आभार जताया है। साथ ही उन्होंने यह आश्वस्त किया है कि उन्हें संगठन में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर खरा उतरने हरसंभव प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन चन्द्राकर ने बागबाहरा नगर के लिए आदित्य बोकड़े, कोमाखान ब्लॉक के लिए आकाश चन्द्राकर व बागबाहरा ग्रामीण के लिए दुर्गेश यादव की नियुक्ति की है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विधायक निवास पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारिकाधीश यादव से मुलाकात कर आभार जताया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ताम्रध्वज बघेल विधानसभा युवा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष मंता यादव, दुर्गा सागर, राजेश सिन्हा, शिवा जगत, एडिसन ठाकुर, उत्तम राणा, मयंक शर्मा, गिरीश पटेल, कृष्णा यादव, रोहित सोनवानी, विकास विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।


