महासमुन्द

मड़ई-मेला आपसी भाईचारा व मेल-मिलाप का सबसे बड़ा माध्यम-राहुल
29-Jan-2026 4:20 PM
मड़ई-मेला आपसी भाईचारा व मेल-मिलाप का सबसे बड़ा माध्यम-राहुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 जनवरी। ग्राम अछरीडीह नयापारा में मंगलवार को मड़ई मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल चंद्राकर शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीरामचंद्र व ग्राम देवी-देवताओं की पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली व किसानों की समृद्धि की प्रार्थना की। रात्रिकालीन कार्यक्रम मां के ममता छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी ग्राम चिखली बांधाबाजार जिला मोहला मानुपर मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा कि मड़ई मेला हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान हैं। ये आयोजन न केवल मनोरंजन के साधन हैं। बल्कि आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप का सबसे बड़ा माध्यम हैं। उन्होंने अछरीडीह के ग्रामीणों को पारंपरिक उत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि मड़ई मेला में हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने और उसका आनंद लेने का अवसर प्राप्त करते हैं। साथ ही समाज के साथ जुडऩे तथा सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने का एक प्रमुख माध्यम है।

 

इस अवसर पर  जनपद सदस्य विष्णु साहू, परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष छविराम साहू, भाजपा कार्यकर्ता मानिक सोनवानी, विजय साहू, डॉ. भुनेश्वर साहू सहित सरपंच, उप सरपंच, अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट