महासमुन्द

सीएम को सिरपुर महोत्सव का आमंत्रण
30-Jan-2026 4:45 PM
सीएम को सिरपुर महोत्सव का आमंत्रण

  ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मंत्रालय महानदी भवन में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के नेतृत्व में कलेक्टर विनय लंगेह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिले के ऐतिहासिक महत्व के स्थल सिरपुर में 1 से 3 फरवरी के मध्य आयोजित होने वाले सिरपुर महोत्सव में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सिरपुर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलता है तथा स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर सृजित होते हैं। उन्होंने सिरपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को अग्रिम शुभकामनाएंंंंंंंंं दी। इस अवसर पर सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंसाडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धम्मशील गणवीर तथा धर्मेंद्र महोबिया उपस्थित थेे।


अन्य पोस्ट