महासमुन्द
ग्रामीणों ने कहा-नवाडीह, बनसिवनी, लोहारडीह, घोंघीबाहरा-बंजारी मार्ग अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 जनवरी। संत रविदास गार्डन नयापारा के पास पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर कल ग्राम पंचायत सोरिद के सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों संग स्कूली छात्राएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व जनपद सदस्य योगेश्वर चंद्राकर ने बताया कि जिला मुख्यालय महासमुंद से सोरिद होते हुए नवाडीह, बनसिवनी, लोहारडीह, घोंघीबाहरा एवं बंजारी मार्ग बीते एक वर्ष से अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह और ग्रामीणों के लिए भय का रास्ता बन चुका है। स्कूली बच्चियों ने साफ तौर पर कहा कि स्कूल आते जाते लोग हमारा दुपट्टा खींचते हैं, हमारी इज्जत ताक पर है। वरना स्कूल ही छोड़ देंगें।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चोरभ_ी एवं सोरिद क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट, मारपीट, महिलाओं व स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। सरपंच जानकी ध्रुव व ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग से छात्र-छात्राएं, मजदूर,किसान एवं महिलाएं महासमुंद की ओर रोजाना आना-जान करते हैं। लेकिन शाम ढलते ही नयापारा क्षेत्र के सागौन व बांस प्लांटेशन के आसपास नशेडिय़ों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। ये तत्व शराब व नशीले पदार्थों के सेवन के बाद राहगीरों के रोककर अपशब्द, मारपीट और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व एक ग्रामीण से बाइक लूटकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट गई। वहीं स्कूली बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि डर के कारण कई बच्चियां स्कूल छोडऩे विवश हो रही हैं और माताएं-बहनें हर समय किसी अनहोनी की आशंका में जी रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार थाना प्रभारी को सूचना देने के बाद भी समस्या जस की तस है। शिकायत के बाद कुछ दिनों के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाती है। जिससे घटनाएं रुक जाती हैं, लेकिन जैसे ही पेट्रेलिंग कम होती है, अपराधी फिर सक्रिय हो जाते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सोरिद सहित आस्पास के गांवों के बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों को सुरक्षा मिले। साथ ही अवैध शराब बेचने वालों और सडक़ पर नशा कर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। चोरभ_ी क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आबकारी अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। ग्रमीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम चोरभ_ी पटवारी हल्का क्रमांक 35, राजस्व निरीक्षक मंडल तुमगांव में अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। विरोध करने पर शराब माफिया ग्रामीणों को गाली-गलौज करते हैं, धमकाते हैं और मारपीट करते हैं।
हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि गांव की महिलाएं शाम 7 बजे से स्वयं गश्त करने को मजबूर हैं। इससे गांव में अशांति, घरेलू कलह और सामाजिक तनाव बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आबकारी विभाग से मांग की कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाते हुए अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करें। ग्रामीणों और स्कूली बच्चियों ने साफ कहा है कि स्थायी सुरक्षा व्यवस्था के बिना समस्या का समाधान संभव नहीं। अत: नयापारा महासमुंद के पास एक स्थायी पुलिस चौकी खोली जाए।


