महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 30 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के मुख्य समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पिथौरा सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित किया गया था। मुख्य समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंह निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात लगभग दो दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। निर्णायकों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ‘काली तांडव’ को सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए, जिसके आधार पर विद्यालय को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार के अंतर्गत नगर पंचायत की ओर से 10 हजार रुपये की नकद राशि तथा बबलू सोनी द्वारा शील्ड प्रदान की गई। द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को आदिवासी जनजीवन पर आधारित प्रस्तुति के लिए मिला, जबकि तृतीय स्थान कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को देशभक्ति विषयक कार्यक्रम के लिए प्रदान किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य गायत्री राजपूत ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर कार्य किया जा रहा है और इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी उत्साहित हैं।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष देवसिंह निषाद, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, बबलू सोनी, पार्षद भीमा रौतिया, मन्नूलाल ठाकुर, श्रीमती सिन्हा सहित नगर पंचायत के अन्य पार्षद, स्काउट-गाइड के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


