महासमुन्द

अमरकोट में सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार
30-Jan-2026 4:19 PM
अमरकोट में सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 जनवरी। सीआरपीएफ जवान भगवान सिंह यादव के निधन के बाद उनके गृहग्राम अमरकोट में विभागीय प्रक्रिया के तहत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के गांवों के लोग उपस्थित रहे।

सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर हेमंत शर्मा तथा अन्य जवानों द्वारा तिरंगे में लिपटे जवान के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से अमरकोट लाया गया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पं. पद्मलोचन त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराई गई। स्व. यादव के पुत्र, जो सीआरपीएफ में पदस्थ हैं, लिमतम यादव ने मुखाग्नि दी। ग्राम में पार्थिव शरीर के पहुंचने के बाद वाहन को गांव की गलियों से ले जाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने घरों से पुष्प अर्पित किए। गांव के प्रमुख चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जहां ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

अंतिम संस्कार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरायपाली थाना प्रभारी नितेश ठाकुर, एएसआई नंदकिशोर सिन्हा सहित पुलिस बल उपस्थित रहा। समारोह में विधायक चातुरी नंद, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, रामलाल चौहान, जितेंद्र पटेल तथा पं. पद्मलोचन त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सीआरपीएफ जवानों द्वारा अंतिम संस्कार के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उल्लेखनीय है कि भगवान सिंह यादव का बीजापुर में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया था। विभागीय औपचारिकताओं के बाद उनके पार्थिव शरीर को अमरकोट लाया गया था।


अन्य पोस्ट