महासमुन्द

मैंगनीज आयरन निकालकर पत्थर-रेत मिला लाखों की हेराफेरी
30-Jan-2026 5:03 PM
मैंगनीज आयरन निकालकर पत्थर-रेत मिला लाखों  की हेराफेरी

6 ट्रक चालकों पर एफआईआर

महासमुंद, 30 जनवरी। महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में ट्रकों से मैंगनीज आयरन निकालकर उसकी जगह पत्थर और मिट्टी मिलाने का मामला सामने आया है। खल्लारी पुलिस ने इस मामले में छह ट्रक चालकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, रायपुर निवासी विवेक अग्रवाल जय जगदीश ट्रांसपोर्ट के साझेदार हैं, जिनकी कंपनी हीरा पावर एंड स्टील्स लिमिटेड, उरला (रायपुर) के लिए ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करती है। विशाखापट्टनम पोर्ट से आयातित मैंगनीज अयस्क को रायपुर स्थित प्लांट तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी की थी। पुलिस ने बताया कि सितंबर 2025 में छह ट्रकों के माध्यम से कुल 211.10 मीट्रिक टन मैंगनीज अयस्क का परिवहन किया गया था। प्लांट पहुंचने पर गुणवत्ता परीक्षण के दौरान सामग्री मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई और उपयोग योग्य नहीं होने की बात सामने आई।

जांच के दौरान वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम के आधार पर यह जानकारी सामने आई कि विशाखापट्टनम से रायपुर के बीच सभी ट्रक खल्लारी क्षेत्र में एक ढाबे तथा बेलसोंडा गांव के पास स्थित वेब्रिज पर रुके थे। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान ट्रकों से मैंगनीज निकालकर उसकी जगह पत्थर और मिट्टी डाली गई, ताकि वजन में अंतर न आए।

प्रार्थी के अनुसार, प्रत्येक ट्रक से लगभग 4 से 5 टन मैंगनीज बदला गया। इस प्रकार कुल लगभग 30 टन मैंगनीज आयरन में हेराफेरी किए जाने का आरोप है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 20 हजार रुपये प्रति टन बताई गई है।

 

पुलिस के अनुसार, मामले की जानकारी मिलने के बाद कुछ ट्रक चालक वाहन छोडक़र फरार हो गए। खल्लारी पुलिस ने सभी छह ट्रक चालकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 316(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जांच के दौरान मिलावट में उपयोग किए गए पत्थर और मिट्टी भी बरामद किए गए हैं।


अन्य पोस्ट