महासमुन्द
470 क्विंटल धान जब्त
11-Nov-2024 1:57 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 नवंबर। शनिवार को सरायपाली ब्लॉक के ग्राम तिहरीपाली के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर शिकायत के आधार पर रविवार को सरायपाली नायब तहसीलदार सराईपाली हरिप्रसाद भोय, मंडी सचिव खिरभान सिंह ध्रुव ने निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान पर 470 प्लास्टिक बोरी में रखे धान का अवैध भंडारण पाया गया। जिनका कुल वजन 188 क्विंटल था। व्यापारी रखे धान का दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया। धान को जब्त कर कार्रवाई की गई। नोडल अधिकारी ने अविनाश शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। सरायपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की अवधि को देखते हुए लगातार जांच की जा रही है।