रायपुर

सप्ताहभर में 5 नाबालिग अपहृत, दो आरंग से
09-Nov-2024 3:39 PM
सप्ताहभर में 5 नाबालिग अपहृत, दो आरंग से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 नवम्बर।
राजधानी में अपहरण का मामला बढ़ गया है। शहर और उसके आसपास इलाकों से नाबालिग लड़कियों का हुआ। सप्ताहभर में खमतराई, सरस्वती नगर, आरंग और तिल्दानेवरा इलाके से 5 लड़कियां गायब हो गई। परिजनों ने आसपड़ोस में पूछपरख की। लडक़ी नहीं मिलने पर थाना जाकर लडक़ी के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल आरंग पुलिस ने भी नाबालिग लडक़ी के अपहरण का मामला दर्ज किया है। 

परिजनों ने बताया कि वह गुरूवार को घर का सामान लेने दुकान गई थी। उस समय उनकी 17 साल की लडक़ी घर में अकेली थी। कुछ देर बाद घर वापस आने पर देखी तो लडक़ी घर में नहीं थी। आसपास  और रिश्तेदारों में पूछ परख करने पर भी कुछ पता नहीं चला। घर से बिना बताए कहीं चली गई । उसके मोबाइल पर फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक लडक़ी को बहला फुसलाकर भागा ले गया। वहीं एक अन्य मामले में 14 साल की नाबालिग घर से बिना बताए कहीं चली गई। सरस्वती नगर इलाके में भी कल शाम 14 साल की लडक़ी का अपहरण हो गया। 

उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। दो दिन पहने नेवरा क्षेत्र में से भी 17 साल की लडक़ी घर से बिना बताए कहीं चली गई। रात तक लडक़ी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने लडक़ी की पूछपरख शुरू कर दी। रिश्तेदारों के यहां भी लडक़ी का पता नहीं चलने पर लडक़ी के पिता ने नेवरा थाना जाकर लडक़ी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ  137-2 का अपराध दर्ज कर नाबालिग सहित अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news