गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/छुरा, 9 नवंबर। गत दिवस कचना धुरवा महाविद्यालय के रासेयो छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं ने उक्त शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान किया।
इस शिविर में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग शामिल होकर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरो की जान बचाता है। सामाजिक कार्यकर्ता साहू ने कचना ध्रुवा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके साहू, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रेखराम कुर्रे, महाविद्यालय प्रबंध समिति सदस्य तेजस्वी यदु सहित समस्त स्टॉप एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रक्तदान कार्य में हमेशा तैयार रहने की अपील किया।