बस्तर

लिफ्ट दे जंगल ले जाकर रेप, आरोपी बंदी
08-Nov-2024 10:26 PM
लिफ्ट दे जंगल ले जाकर रेप, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 नवंबर। पार्क घूमने आई युवती को पहचान के युवक ने घर छोडऩे के नाम पर लिफ्ट दिया और उसे घर न छोड़ते हुए जंगल में ले जाकर उसे डरा धमकाकर रेप किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बोधघाट क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता ने बोधघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 नवंबर के दोपहर लामनी पार्क घूमने गई थी, जहाँ से वापस आने के दौरान पीडि़ता को राजू नायक मिला। पीडि़ता को घर छोड़ देने की बात कहते हुए अपने मोटर सायकल में बैठाकर करकापाल जंगल ले जाकर पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर पीडि़ता के साथ रेप किया।

 पीडि़ता की  रिपोर्ट पर तत्काल मामला दर्ज कर तत्काल टीम भेजा गया। टीम द्वारा आरोपी राजू नायक निवासी संजय गाँधी वार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

 आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा  61 (1), 296, 115(2)  बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट