कोण्डागांव

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
08-Nov-2024 10:20 PM
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 नवंबर। जिला कोंडागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम में 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में युवोदय कोंडानार चैंप्स द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम और कलेक्टर कुणाल दुदावत ने स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने युवोदय कोंडानार चैंप्स द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

स्टॉल में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न प्रकार के ढ्ढश्वष्ट (सूचना, शिक्षा, संचार) सामग्री और खेल गतिविधियों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के सुझाव दिए गए। इनमें सबसे आकर्षक गतिविधि ‘फॉर्च्यून टेलर’ रही, जिसने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। स्टॉल पर आने वाले लोगों ने उत्सुकता से इन गतिविधियों में भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।

इस आयोजन में युवोदय के जिला समन्वयक देवश्री वर्मा, विकासखंड समन्वयक बलीराम मरकाम, लतांगी नेताम और स्वयंसेवक बलीराम, खेमेश्वरी, बालमती, सिकंदर खान तथा भोलू सोरी शामिल रहे। सभी ने मिलकर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के इस प्रयास को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवोदय कोंडानार चैंप्स ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया।

स्टॉल में उपस्थित लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और इसे सकारात्मक रूप में बनाए रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए। इस दौरान अतिथियों ने मानसिक स्वास्थ्य के इस प्रयास की सराहना की और समाज में इसे और बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news