महासमुन्द

मिशन की जमीन पर अवैध कब्जा, निर्माण भी शुरू
08-Nov-2024 7:45 PM
 मिशन की जमीन पर अवैध कब्जा, निर्माण भी शुरू

विरोध-प्रदर्शन कर आज सौंपेंगे ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 8 नवंबर। क्रिश्चयन मिशन भूमि के जाली दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराने वाले भूमाफियों, कथित कांग्रेसी नेताओं और संलिप्त शासकीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ डायोसिस शनिवार 9 नवम्बर को पिथौरा में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगा।

छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव ने 9 नवम्बर को पिथौरा में आयोजित प्रदर्शन के लिए डायोसिस के सदस्यों को पिथौरा चलो का आव्हान किया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है क्योंकि मिशन की भूमि पर अवैध कब्जा कर अब प्रशासनिक शह पर अवैध निर्माण भी शुरू है जो बिना शासकीय, प्रशासनिक संरक्षण संभव नहीं है।

 गौरतलब है कि उक्त भूमि को फर्जी दानपत्र के माध्यम से देने के पश्चात सौदा किया गया है, जिसमें तमाम दस्तावेज कूटरचित है इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारियों के पक्ष में निर्णय दिया गया, क्योंकि डायोसिस सचिव के अनुसार क्रिश्चन मिशन भूमि को विक्रय अथवा दान करने का भी अधिकार किसी को नहीं है।

श्री लॉरेन्स ने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय विधायक के कथित रिश्तेदारों द्वारा मिलीभगत कर मिशन की जमीन हथियाने के लिए कूटरचना की गई और प्रशासनिक शासकीय दखल के चलते जमीन का पंजीयन भी अवैध तरीके से करवाया गया है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेंस ने जारी विज्ञप्ति में दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news