महासमुन्द

दो-पहिया वाहन मरम्मत का नि:शुल्क प्रशिक्षण 11 से
08-Nov-2024 3:28 PM
दो-पहिया वाहन मरम्मत का नि:शुल्क प्रशिक्षण 11 से

महासमुंद, 8 नवंबर। बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द द्वारा जिले के युवाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संस्थान के निदेशक टुटु बेहेरा ने बताया कि दो.पहिया वाहन मरम्मत का प्रशिक्षण 11 नवंबर 2024 से और फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण 13 नवंबर 2024 से शुरू होगा। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कुल 35 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होना चाहिए तथा आवश्यक दस्तावेज बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड की 2-2 प्रतिलिपियां, अंकसूची की 1 प्रतिलिपि, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो अनिवार्य है। इच्छुक युवक-युवती प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी और नि:शुल्क पंजीयन के लिए कमलेश पटेल 7999700673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता 9340281974 के मोबाइल नंबरों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news