दन्तेवाड़ा

डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अघ्र्य परिवार की सुख-समृद्धि की कामना
07-Nov-2024 10:12 PM
डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अघ्र्य  परिवार की सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 7 नवंबर। बचेली में सूर्य की उपासना का पर्व छठ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार को एनएमडीसी केन्द्रीय कर्मशाला के पास साम्पलेक्स नाला स्थित घाट पर व्रती महिलाओं ने विशेष पूजा कर डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।  शुक्रवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण होगा।

छठ घाट पर दोपहर से ही छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। घाट पर इस पूजा का विशेष माहौल रहा। संध्या को पूरे विधि-विधान के साथ व्रती महिलाओं ने जल में खड़े रहकर डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया।  इसके अलावा छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य व छठ माता की अराधना की।

 गौरतलब है कि इससे पूर्व मंगलवार को सूर्य उपासना का पर्व नहाय खाय के साथ शुरू हुआ एवं बुधवार को खरना पर्व मनाया गया। इस चार दिवसीय पर्व में पूजन सामाग्री हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ बाजार में लगी रही। डूबते सूर्य को अघ्र्य देने छठ घाट पर भीड़ लगी रही। नगर के सभी भक्तगण, महिलाएं, पुरूष, बच्चे सभी मौजूद रहे।

 व्यवसायिक एवं अन्य कारणों से बड़ी संख्या में यहां आकर बस चुके यूपी, बिहार व झारखंड के मूल निवासियों द्वारा मनाये जाने वाला यह पर्व धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की संस्कृति में भी मिलता जा रहा है। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही यह पर्व समाप्त होगा, साथ ही करीब 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news