दन्तेवाड़ा

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नी रिप्लेसमेंट कर बनाया कीर्तिमान
16-Jan-2026 2:47 PM
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नी  रिप्लेसमेंट कर बनाया कीर्तिमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। जिला अस्पताल, दंतेवाड़ा के डॉक्टरों द्वारा महानगर के अस्पतालों की सुविधाओं को मात देते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई।  एडवांस्ड टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कर विशेष कामयाबी हासिल की।

 यह सर्जरी शांति के घुटनों की की गई। उक्त महिला कुआकोंडा के माहरापारा की निवासी हंै। उक्त रोगी लंबे समय से दाएं घुटने के गंभीर दर्द और चलने-फिरने में कठिनाई से पीडि़त थीं। जांच में ऑस्टियोआर्थराइटिस से ग्रसित पाया गया। विगत् 6 जनवरी को उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 13 जनवरी को उनका दाएं घुटने का टोटल नी रिप्लेसमेंट का सफल ऑपरेशन किया गया। सर्जरी के बाद मरीज की हालत स्थिर है।

 

दर्द से छुटकारा - डॉ. पुष्पेंद्र

 ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले जिला अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि टोटल नी रिप्लेसमेंट एक अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है। जिसमें क्षतिग्रस्त घुटने के जोड़ को विशेष रूप से डिजाइन किए गए कृत्रिम इम्प्लांट से बदला जाता है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से मरीज को लंबे समय से चले आ रहे दर्द से राहत मिलती है और उनकी गतिशीलता में सुधार होता है।

बड़ी उपलब्धि - डॉ. प्रियंका

  वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रियंका ने बताया कि दंतेवाड़ा जैसे भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण और आदिवासी बहुल क्षेत्र में इस स्तर की सर्जरी का सफल होना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला अस्पताल में उन्नत चिकित्सकीय सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण उपचार अपने जिले में ही मिल सके और उन्हें आर्थिक व मानसिक बोझ से बचाया जा सके।

उन्होंने इस सफलता के लिए पूरी मेडिकल टीम की सराहना करते हुए बताया कि डॉ. पुष्पेंद्र, डॉ. शर्मा (ऑर्थोपेडिक सर्जन), उत्कृष्ट एनेस्थीसिया सपोर्ट, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ एवं सशक्त पोस्ट-ऑपरेटिव केयर की संयुक्त भूमिका से यह सर्जरी संभव हो पाई। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक ने इसे दंतेवाड़ा जिले के लिए गर्व का क्षण बताया।


अन्य पोस्ट