दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। विधायक चैतराम अटामी द्वारा जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में 18 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि वितरित की गई। इनमें प्रत्येक हितग्राही को 12 और 8 हजार रुपये की राशि शामिल थी।
मांगों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वेच्छानुदान राशि शासन द्वारा विशेष परिस्थितियों में जरूरतमंद नागरिकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता है, जिसका उद्देश्य बीमारी, उपचार, आपदा अथवा अन्य सामाजिक-आर्थिक संकट की स्थिति में आमजन को त्वरित राहत प्रदान करना है। इस सहायता से ग्रामीण परिवारों को तत्काल सहयोग प्राप्त होता है।
विधायक ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि ग्रामीण एवं जरूरतमंद परिवारों को समय पर सहायता उपलब्ध हो, जिससे उन्हें कठिन परिस्थितियों में संबल मिल सके। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर , जनपद उपाध्यक्ष श्री रमेश गावड़े, एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री एवं जनपद सदस्य श्री रामू राम नेताम , मंडल भास्कर सीईओ जनपद पंचायत, दंतेवाड़ा प्रदीप पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।


