दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बीआईओएम बचेली को ए1 खानों की श्रेणी में कई पुरस्कार
15-Jan-2026 3:27 PM
एनएमडीसी बीआईओएम बचेली को  ए1 खानों की श्रेणी में कई पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 15 जनवरी। एनएमडीसी बैलाडीला आयरन ओर माइन (बीआईओएम), बचेली कॉम्प्लेक्स को अपशिष्ट प्रबंध से लेकर सतत खनन एवं पर्यावरण संरक्षण में बड़ी उपलब्धि मिली है। नौवे खान पर्यावरण एवं संरक्षण सप्ताह के समापन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन 11 जनवरी को मायरा रिसार्ट एंड कन्वेंशन सेंटर रायपुर में भारतीय खान ब्यूरो द्वारा आयोजित हुआ। जिसमें समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खानों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बैलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली कॉम्प्लेक्स ने ए1 खानों की श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार अर्जित कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। जिसमें अपशिष्ट प्रबंधन में प्रथम पुरस्कार, व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक विकास में द्वितीय पुरस्कार, पर्यावरण निगरानी एवं जिम्मदेार खान सतत विकास की ओर एक कदम में क्रमश: द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया।

गौरतलब है कि नवां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2025-26 भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वावधान में 10 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन परियोजना प्रमुख श्रीधर कोडाली, मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, वैज्ञानिक खनन एवं सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को केंद्र में रखा गया।

इन सभी पुरस्कारों को मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) टी. शिवा कुमारके नेतृत्व में खनन, प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण, सिविल तथा भूगर्भ विज्ञान विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रहण किया गया। पुरस्कार भारतीय खान ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए।

यह उपलब्धि न केवल बचेली कॉम्प्लेक्स की पर्यावरणीय संवेदनशीलता, वैज्ञानिक सोच और जिम्मेदार खनन की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों को दर्शाती है, बल्कि आने वाले समय में खनन क्षेत्र में संतुलित विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रेरणास्रोत भी सिद्ध होगी।


अन्य पोस्ट