दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। जिला प्रशासन विकास कार्यों को गुणवत्ता से पूर्ण कराने निरंतर प्रयासरत है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जयंत नाहटा द्वारा बारसूर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान इलाके में संचालित कार्यों का निरीक्षण किया।
श्री नाहटा ने ग्राम पंचायत हितामेटा में हाईवे से लगे शौचालय, व्यावसायिक परिसर एवं प्रधानमंत्री आवासों की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को शीघ्र आवास प्रारम्भ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विकसित भारत जीरामजी योजना अंतर्गत आवास हितग्राहियों को स्वीकृत सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंनें कार्यों में समयबद्ध। तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में सीईओ द्वारा बारसूर में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु निर्माणाधीन पर्यटक कुटीर एवं जिप लाइन कार्यों का निरीक्षण किया गया। श्री नाहटा ने कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा पर्यटन सुविधाओं को बेहतर ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत गीदम, सीएमओ बारसूर, उप अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीओ एवं तकनीकी सहायक प्रमुख रूप से मौजूद थे।


