बेमेतरा

किराना दुकान में चोरी मामले में दो गिरफ्तार
07-Nov-2024 3:44 PM
किराना दुकान में चोरी मामले में दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 नवंबर। देवरबीजा चौकी के ग्राम संडी के किराना दुकान में चोरी करने वाले 2 आरोपी चोरी की रकम से खरीदे वाहन व नकद रकम के साथ पकड़े गए। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। बता दें कि चोरी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संडी निवासी प्रार्थी नंदकिशोर पांडेय ने 4 नवम्बर को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम संडी में 31 अक्टूबर के सुबह करीब 4.30 बजे ईश्वरी प्रसाद पांडेय मोबाइल से सूचना दी कि किराना दुकान में चोरी हो गई है। तब अपने गृह ग्राम संडी जाकर देखा तो किराना दुकान के दूसरे नंबर के रेक में 30 हजार रुपए नहीं थे, जिसे किसी अज्ञात चोर ने 30 व 31 अक्टूबर की रात्रि 12 से 4 बजे की दरम्यानी रात दुकान के संकल को खोलकर अंदर घुसकर चोरी कर ली। तीसरे नंबर के रेक में ताला लगा था, जो उपर से किनारे टूटा हुआ था। उस रेक में रखी गई रकम के बारे में जानकारी नहीं है। रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की गई।

प्रार्थी के पिता ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने पुलिस को जानकारी दी कि तीसरे नंबर के रेक में नकदी 1,46,100 रुपए अज्ञात चोर ने पार कर दिए। विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर संदेही उमेश निषाद (35), ईश्वरी साहू (45) से पूछताछ करने पर पता चला कि कुल रकम 1,25,000 रुपए को चोरी कर घटना में प्रयुक्त पेंचीस, टेस्टर को दराज के नीचे में रखकर दुकान से बाहर निकलना और चोरी की रकम में से ईश्वरी साहू को 50 हजार रुपए देकर अपने घर चले गए।

उमेश निषाद ने चोरी की रकम से नया वाहन 35 हजार रुपए एडवास देकर खरीदे और 1 हजार रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए। ईश्वरी साहू ने चोरी की रकम में से 30 हजार रुपए को खाने-पीने में खर्च करना और शेष रकम 20,000 रुपए को छुपाकर रखना बताया। आरोपियों की निशादेही पर चोरी की नकदी रकम में से कुल 59 हजार रुपए व चोरी की रकम से खरीदा गया नया वाहन कीमत 1 लाख 11 हजार 200 रुपए कुल जुमला 1 लाख 70 हजार 200 रुपए बरामद किया गया। आरोपी उमेश निषाद व ईश्वरी साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

साजा मुख्यालय में संचालित जैन हार्डवेयर में बीते 20 अक्टूबर को चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने दुकान से 4 लाख 75 हजार रुपए व 3 मोबाइल की चोरी की थी। चोरी के मामले मे साजा थाना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की गई। नाबालिग से चोरी की रकम में मिले हिस्से के रुपए व घटना में प्रयुक्त 3 नग लोहे के औजार व मोटर साइकिल को जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, जिसके बाद प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान आरोपी मकसुदन साहू (20) को बुधवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news