बस्तर

वर्ष 2024 में 96 मुठभेड़, 189 नक्सलियों के शव बरामद
05-Nov-2024 10:22 PM
वर्ष 2024 में 96 मुठभेड़, 189 नक्सलियों के शव बरामद

आईजी ने ली समीक्षा बैठक, पंजीबद्ध प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 5 नवंबर। शौर्य भवन, जगदलपुर में बस्तर के आईजी सुन्दरराज पी. ने रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक, समस्त पुलिस अधीक्षक सहित राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक़ ली।

 बैठक में नक्सल विरोधी अभियान, नवीन कैम्प स्थापना, कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा, बस्तर ओलंपिक तथा पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई एवं साथ ही आगामी समय पर जिला स्तर पर उक्त संबंधित विषयों पर गंभीरता पूर्वक, संवेदनशीलता के साथ नियमित कार्रवाई किये जाने केलिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि बस्तर रेंज अंतर्गत तैनात स्थानीय पुलिस बल, सुरक्षा बलों द्वारा नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए नियमित कार्रवाई की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में कुल 96 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटनायें घटित हुई हैं, जिसमें 189 नक्सलियों के शव बरामद किए गए, 762 नक्सलियों की गिरफ्तारी, 745 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया एवं इसी दौरान 207 हथियार नक्सलियों से जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

 पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा इस समीक्षा बैठक के दौरान समस्त जिला ईकाइयों को अपराधों के रोकथाम, पंजीबद्ध प्रकरणों के त्वरित निराकरण, बैंक/एटीएम, साप्ताहिक बाजारों की आकास्मिक चेकिंग किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ कानून व्यवस्था संबंधित विषयों पर परिस्थितियों का पूर्वानुमान करते हुए उचित प्रतिबंधात्मक-कानूनी कार्रवाई करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

 वीडियों कांफें्रस के माध्यम से आयोजित बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज अमित तुकाराम काम्बले, उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक कांकेर आईके एलेसेला, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय.अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण एवं रेंज के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, उप पुलिस अधीक्षकगण आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट