कोण्डागांव

गुंडाधुर महाविद्यालय के छात्र गौरव का अंतरविश्वविद्यालय बैडमिंटन स्पर्धा के लिए चयन
05-Nov-2024 10:16 PM
गुंडाधुर महाविद्यालय के छात्र गौरव का अंतरविश्वविद्यालय बैडमिंटन स्पर्धा के लिए चयन

कोण्डागांव, 5 नवंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव की बीसीए प्रथम वर्ष की छात्र गौरव मौर्य का चयन भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

गौरव मौर्य शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। यह प्रतियोगिता इम्फाल विश्वविद्यालय मणिपुर  में 6 से 8 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।

महाविद्यालय के खेल अधिकारी एच.आर. यदु ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित रूप से बैडमिंटन, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, क्रिकेट, एथलेटिक्स, और बास्केटबॉल जैसे खेलों का अभ्यास होता है, जिसके परिणामस्वरूप छात्र-छात्राएं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाडिय़ों का लक्ष्य  राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करना है।

गौरव मौर्य के चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.आर. पटेल और समस्त प्राध्यापक, अधिकारी,  कर्मचारियों  ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news