सारंगढ़, 3 नवंबर। पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार एक नवम्बर को मुखबिर से मिली कि दाऊबंधान का पांचों बाई बर्मन अपने कब्जे घर के आंगन में अवैध शराब बिक्री कर रही है। सूचना पर पुलिस टीम मौकास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया। आरोपिया पांचों बाई बर्मन दाऊबंधान के कब्जे से एक बाल्टी में रखे 60 नग पाउच कुल 12 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब को जब्त किया गया । प्रकरण में आरोपिया के खिलाफ धारा 34 (2) आब. एक्ट लगा मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।