बस्तर

कार-स्कूटी में भिड़ंत, 2 मौतें, 1 गंभीर
03-Nov-2024 4:17 PM
कार-स्कूटी में भिड़ंत, 2 मौतें, 1 गंभीर

नगरनार स्थित एनएमडीसी के सामने हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 नवंबर।
नगरनार सीमा से लगे एनएमडीसी के सामने शुक्रवार की रात एक स्कूटी व कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

दोनों युवकों के शव और घायल को डायल 112 से मेकाज भेजा गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि नगरनार डोगरीगुड़ा निवासी जय कश्यप, लखीराम मौर्य व एक अन्य युवक स्कूटी में सवार होकर ओडिशा की ओर से नगरनार की ओर आ रहे थे, वहीं जगदलपुर से कार ओडिशा की ओर जा रही थी, जैसे कि दोनों एनएमडीसी गेट के पास पहुँचे कि अचानक से दोनों में भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में जय और लखीराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद घायल को बेहतर उपचार के लिए पहले महारानी अस्पताल भेजा गया, वहां से उसे मेकाज रेफर कर दिया गया, जबकि दोनों शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया है।
घटना के बाद नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट