बस्तर
वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर में बाघ की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत
03-Nov-2024 3:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 नवंबर। बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर में बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
रघुनाथ नगर वन परिक्षेत्र के ग्राम बभनी में कुछ लोग सुबह खेतों की ओर गए थे तो बड़े जानवर के पैरों के निशान देखे। वे शुरू में समझ नहीं पाए कि यह किस जानवर के निशान है। वन विभाग ने बताया कि यह बाघ का ही पंजा है। बाघ क ी दस्तक के बाद ग्रामीण में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दे रही है। पिछले कई दिनों से बाघ के होने की खबर मिल रही थी, परंतु अब पंजों के निशान भी पाए गए हैं। वन विभाग पंजों के निशान का परीक्षण कराएगी।
इस संबंध में रेंजर रघुनाथनगर रामशरण राम ने बताया कि यह बाघ का ही पंजा है। हमने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दे दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे