बस्तर

रंगोली बनाकर सजाए घर-आंगन और मंदिर रहे जगमग
02-Nov-2024 9:26 PM
रंगोली बनाकर सजाए घर-आंगन और मंदिर रहे जगमग

जगदलपुर, 2 नवंबर। दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर घर-आंगन दीयों से रौशन रहे, जमकर पटाखे फूटे। जगदलपुर की दंतेश्वरी मंदिर को सजाया गया। दीपावली पर पूजा करने भक्तों की भीड़ रही। दिवाली पर्व पर घरों में जहां उत्साह का माहौल रहा, वहीं पटाखों को फोडऩे बच्चों में भी उत्साह दिखाई दिया। घरों के बाहर रंगबिरंगी रंगोली बनाई गई, दीये जलाए। सभी मंदिर भी बिजली के झालर और दीयों की रोशनी से जगमग रहे। लोगों ने घरों में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।


अन्य पोस्ट