बस्तर

किसी का चला गया एकलौता सहारा, किसी का छोटा भाई था
02-Nov-2024 9:18 PM
किसी का चला गया एकलौता सहारा, किसी का छोटा भाई था

एक ही मोहल्ले से निकली दो दोस्तों की अर्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 नवंबर। बीती रात सडक़ हादसे में नगरनार थाना क्षेत्र के डोंगरीगुड़ा में रहने वाले दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, बचपन से जिन दोस्तों को एक साथ घूमते देखा जाता था, उन्हीं में से दो की अर्थी शनिवार को एक साथ निकली।

एक युवक की माँ को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वह सदमे में बेहोश हो गई, क्योंकि उसके घर का लालन-पालन करने वाला ही चला गया। उसके पति की मौत 5 वर्ष पहले ही हो चुकी थी।

मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डोंगरीगुड़ा निवासी जयसिंह कश्यप पिता स्व. मोहन कश्यप जगदलपुर में एक गैरेज में काम करता था। पिता पुलिस विभाग में थे, जिनकी 5 वर्ष पहले मौत हो गई। पिता के मौत के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी जयसिंह पर आ गई। घर में छोटा भाई विजय व माँ राधा रह रही थी।

दूसरा दोस्त लखीराम मौर्य के बड़े भाई पिलकू राम मौर्य ने बताया कि लखीराम 3 भाई बहनों में सबसे छोटा था। कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार था, व तीसरा दोस्त डूमर नाग 25 वर्ष भी था. तीनों बचपन से एक ही मोहल्ले में रहते थे।  घर भी कुछ कदमों के फासले में था, इसलिए तीनों एक साथ ही घूमते थे।  शुक्रवार की शाम को जयसिंग अपने स्कूटी में शाम 4 बजे लखीराम व डूमर को लेकर निकला था, लेकिन रात को कार के साथ हुए हादसे में जयसिंह व लखीराम की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।


अन्य पोस्ट